Wednesday, January 18, 2012

बड़ों की योग्यता (Badon kee Yogyataa)

बड़ों की योग्यता
(ग़ज़ल)
बड़ों की जीवनी जग में हमें जीना सिखाती है,
हमारे राह चलने को निशानी छोड़ जाती है ||
बड़ों का काम मुश्किल है, बड़ों की चाल मुश्किल है,
बड़े जन की बडाई को ज़रा गाना भी मुश्किल है |
बड़ों की राह पर चलते बड़े वे हो ही जाते हैं,
बड़ों के काम करने से बडाई को मिलाते हैं ||
बडप्पन को कहाँ ढूंढो बड़े बूढों से जा पूछो,
दया कर के ह्रदय में से कभी कुछ दे ही देते हैं |
बड़ों की जिन्दगी में कौन सी मुश्किल कुशा नहीं,
बड़े आफत में पड़कर भी कभी मुरझा न जाते हैं ||
न दुःख को देखकर रोते न सुख के पेंच में फंसते,
जगत की जाल के दोनों कड़े बंधन छुडाते हैं ||
*************

No comments:

Post a Comment